नमस्कार दोस्तों, ऐसा कोई हिंदुस्तानी नहीं होगा जो भगवद गीता को नहीं जानता होगा. भगवद गीता एक ऐसा धार्मिक ग्रंथ है, जो मनुश्य को जिंदगी को सही जीने मार्ग बताता है। भगवद गीता एक गुरु और शिष्य में का सवांद है। जिसमे पुरे जीवन का सार है। तो चलिये दोस्तों आज हम भगवद गीता में के कुछ अनमोल वचन देखते है ।
Bhagavad Gita Quotes In Hindi
किसी दुसरे के जीवन के साथ पूर्ण रूप से जीने से बेहतर है की हम अपने स्वयं के भाग्य के अनुसार अपूर्ण जियें
मनुष्य अपने विश्वास से बना है। जैसा वह मानता है वैसा ही वह बन जाता है
एक उपहार तब पवित्र होता है जब वह दिल से सही व्यक्ति को सही समय पर और सही जगह पर दिया जाता है, और जब हम बदले में कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं
कोई भी व्यक्ति जो अच्छा काम करता है, उसका कभी भी बुरा अंत नहीं होगा, चाहे इस काल में हो या आने वाले काल में.
जिसने कर्म त्याग दिया है, उसे कर्म नहीं बांधता।
परिवर्तन प्रकर्ति का नियम है आप एक पल में करोड़पति या कंगाल हो सकते हैं
आत्मा न तो जन्म लेती है और न ही मरती है
आप यहां खाली हाथ आए हैं, और आप खाली हाथ जाएंगे। जो आज तुम्हारा है वह कल किसी और का था, और कल किसी और का होगा
जो हुआ, अच्छे के लिए हुआ, जो हो रहा है, अच्छे के लिए हो रहा है, जो होगा, अच्छे के लिए होगा.
किसी को भी कर्तव्यों का त्याग नहीं करना चाहिए क्योंकि वह उनमें दोष देखता है। हर क्रिया, हर गतिविधि, दोषों से घिरी होती है जैसे आग धुएं से घिरी होती है।
Comments
Post a Comment